
चंदा मामा के देश मे
चंदा मामा के देश मे
मुझे रात एकसपना आया, पारियों ने था मुझे जगाया |
वे आयी थी मुझे ले जाने, चंद्रलोक की सैर कराने ||
चंद्रयान में मुझे बैठाया, तुरंत चाँद पर था पहुंचाया |
टिम टिम टिम टिम तारे, बोले चमक रहे थे जैसे ओले ||
आओ आओ गुड़िया रानी, यह है सच नहीं कहानी |
आईसक्रीम का वहा समंदर, चाकलेट हर पेड़ के अंदर ||
टंफिया लटक रही पेड़ो पर, इन सबको ले जाऊँगी घर |
मै पहुँची चंदा मामा के पास, मामा थे वे मेरे खास |
चरखा कात रही थी नानी, खरगोश पी रहा था नीबू पानी ||
चंदा बोले मेरी बच्ची, प्यारी प्यारी अच्छी सच्ची |
बच्चे मुझको लगते प्यारे, मामा के सब राजदुलारे ||
जो है अच्छे उन्हे बुलाता, चंद्रलोक की सैर कराता |
सपनों मेँ आ जाती पारियाँ, बच्चो को ले आती पारियाँ ||
जाओ उनके संग तुम जाओ, नाचो घूमो मौज मनाओ |
पारियों ने तब खूब घुमाया, पूरा चंद्रलोक दिखलाया
चंदा मामा ने दिए उपहार खेल खिलौने लंबी कार ||